कृषि विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवतियों से ठगी, पुलिस ने किया अपराध दर्ज

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम खोखरा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की शिकार हुई 2 युवतियों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों युवतियों को कृषि विभाग में नौकरी देने का झांसा आरोपियों ने दिया था।

जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़िता आशा कंवर (22 वर्ष) बलौदाबाजार की रहने वाली है और जांजगीर-चांपा में रहकर ग्रेजुएशन कर रही है, साथ ही सरकारी नौकरियों की तैयारी भी करती है। वहीं पीड़िता कंचन ज्योति (25 वर्ष) की शादी हो चुकी है। उसका ससुराल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में है। इन दोनों को आरोपियों ने फोन कॉल करके नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। दोनों युवतियों ने एसपी कार्यालय में भी लिखित शिकायत की है। लिखित शिकायत में कहा गया है कि ग्राम खोखरा स्थित निजी मकान पर कुणाल दिनकर, रमेश खुंटे और लीलाराम ठाकुर ने एग्रीकल्चर विभाग में दो पोस्ट खाली है, ऐसा कहकर उन्हें बुलाया। आशा कंवर से सरकारी नौकरी देने के नाम पर 15 हजार रुपए जमा करने की बात कही गई। इसमें से आशा ने 8 हजार रुपए जमा कराए। वहीं कंचन ज्योति से 21,300 रुपए की मांग की गई। कंचन ने पूरे पैसे आरोपियों को दे दिए।

पैसा जमा करने के बाद युवतियों से प्रोडक्ट सेल करने की बात कहते हुए ट्रेनिंग दी गई। उनसे ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट को सेल कराया गया, लेकिन इसके बाद जब उनकी नौकरी नहीं लगी, तो शिकायतकर्ता युवतियों को खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने आरोपियों से अपना पैसा वापस मांगा, तो उनके साथ गालीगलौज करते हुए उन्हें भगा दिया गया। आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी कि जहां शिकायत करनी है, वहां कर दो, हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा, पुलिसवालों को हम अपनी जेब में रखते हैं। तब जाकर युवतियों ने सिटी कोतवाली और एसपी ऑफिस में तीनों युवकों कुणाल दिनकर, रमेश खुंटे और लीलाराम ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *