किन्नर बनकर महिलाएं लोगों से वसूलती थी रुपये, असली किन्नरों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग : दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने किन्नर के भेष में लोगों से जबरन पैसा वसूली करने वाली पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गईं महिलाएं पिछले कुछ महीनों से शहर में किन्नर बनाकर लोगों से पैसा वसूल रही थी। इसकी जानकारी लगने पर असली किन्नरों ने नकली किन्नरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पकड़ी गईं सभी महिलाओं के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

किन्नर समाज के सदस्यों ने जनसुनवाई में महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक से नकली किन्नरों के खिलाफ शिकायत की थी। किन्नरों कहना था कि गौरिया देवररिन महिलाएं किन्नर बनकर लोगों के घर में जाकर पैसे की मांग करती हैं। रुपये नहीं देने पर नकली किन्नर उन लोगों पर मिर्ची पाउडर डालकर मारपीट और लड़ाई झगड़ा करते हैं। शिकायत के बाद असली किन्नरों ने गौरिया जाति की 5 महिलाओं को पकड़ा है, जो अपने आपको किन्नर बताकर जिला अस्पताल के पास लोगों से जबरन पैसा वसूली कर रही थी। असली किन्नरों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है।

सिटी कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि किन्नर समाज की अध्यक्ष जया बाई ने महिला आयोग की अध्यक्ष से शिकायत की थी कि गौरिया समाज की महिलाएं नकली किन्नर बनकर लोगों से जबरन पैसा वसूली करती हैं, जिसके चलते असली किन्नर बदनाम हो रहे हैं। आज असली किन्नरों ने नकली किन्नरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। इसमें मोहनी गौरिया, सुमन गौरिया, जलकी गौरिया, सलुज गौरिया और करिश्मा गौरिया शामिल हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *