श्रमिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें : मंत्री टंक राम वर्मा

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

शिविर में किया गया श्रम कार्ड पंजीयन और नवीनीकरण, श्रम विभाग की योजनाओं के हितग्राहियों को दिया गया चेक

रायपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में साथ ही स्वच्छता सेवा पखवाड़ा उपलक्ष्य में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में श्रम विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, ई.एस.आई.सी, ईएसआईएस के संयुक्त प्रयासों से श्रमिक स्वास्थ्य जॉच शिविर का सफल आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण सारंगढ़ में किया गया।  मंत्री टंकराम वर्मा  ने  श्रमिकों हेतु आयोजित स्वास्थ्य शिविर की सराहना की और कहा कि श्रमिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर अपने स्वास्थ्य की जॉच कराते रहना चाहिए।  सांसद जॉजगीर-चॉपा श्रीमती कमलेश जांगड़े,  विधायक बिलाईगढ श्रीमती कविता प्राण लहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पांडेय विशेष रूप से उपस्थित थे।

श्रमिक स्वास्थ्य जॉच और श्रम कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन

इस शिविर में श्रम कार्ड पंजीयन और नवीनीकरण कार्य लोगों ने कराया। वहीं लगभग 800 श्रमिकों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के अतिरिक्त रक्त चाप, मधुमेह, हिमोग्लोबिन एवं नेत्र परीक्षण जैसी विशेष जॉच भी की गई, जिससे उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन एवं उपचार संबंधी दिशा निर्देश दिया गया। यह कार्यक्रम श्रमिकों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं जागरूकता बढ़ाने की द्वष्टि से अत्यंत उपयोगी एवं सफल रहा।

श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को दिया गया चेक

कार्यक्रम में श्रम विभाग अंतर्गत संचालित योजना के तहत् लाभान्वित हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया, जिसमें महतारी जतन योजना के तहत् 46 श्रमिकों को 9 लाख 20 हजार रूपए, निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत् 10 श्रमिकों को 10 लाख रूपए, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत् 06 हितग्राही को 1 लाख 20 हजार रूपए का चे शामिल है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत् 12 श्रमिकों को 64 हजार 500 रूपए एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के तहत् 11 श्रमिकों को 2 लाख 20 हजार का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

इस दौरान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय,  के अतिरिक्त औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से राहूल पटेल, उप संचालक एवं सहायक, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के श्रमिक उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *