खौफ में दुनिया : भारत के बाद अब अमेरिका में हावी हो रहा नया कोरोना वेरिएंट XBB, थाईलैंड में पहली मौत

Featured Latest अंतरराष्ट्रीय

वॉशिंगटन: भारत के बाद अमेरिका में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का नया सबवेरिएंट बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में अब कुल कोरोना मामलों में 10 फीसदी केवल इसी नए सबवेरिएंट के हैं। अमेरिका के सीडीसी ने यह ताजा आंकड़ा जारी किया है। इस कोरोना सबवेरिएंट को XBB.1.16 या ‘आर्कटुरस’ नाम दिया गया है। सीडीसी ने अब इस नए वेरिएंट की निगरानी शुरू कर दी है। इस बीच थाइलैंड में एक व्‍यक्ति की इस नए वेरिएंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह अपनी तरह का दुनिया में पहला मामला है। कोरोना के इस नए सबवेरिएंट के प्रसार से दुनिया के अन्‍य देशों की टेंशन बहुत बढ़ गई है।

कोरोना वायरस का यह नया सबवेरिएंट दुनिया के 22 से ज्‍यादा देशों में फैल चुका है। थाइलैंड में अज्ञात बुजुर्ग शख्‍स की इस वेरिएंट से मौत हुई है। थाइलैंड के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा है कि यह मृतक व्‍यक्ति विदेशी था और कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से जूझ रहा था। उन्‍होंने कहा कि देश में आर्कटुरस के 27 मामले सामने आए हैं। विभाग ने कहा कि इस वजह से विदेशी व्‍यक्ति की मौत सीधे तौर पर कोरोना के नए वेरिएंट की गंभीरता से नहीं जुड़ी हुई है। ‘आर्कटुरस’ सबवेरिएंट को सबसे पहले भारत में पाया गया था।

आर्कटुरस कोरोना सब वेरिएंट 1.2 गुना ज्‍यादा संक्रामक

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने मार्च महीने के अंत में इस सब वेरिएंट को वाचलिस्‍ट में डाल दिया था। थाइलैंड के विशेषज्ञों का भी कहना है कि जल्‍द ही यह वेरिएंट उनके देश में सबसे प्रबल हो जाएगा। कोरोना का यह नया सब वेरिएंट इस समय बहुत तेजी से भारत में बढ़ रहा है। इसकी वजह से देश के कई इलाकों में मास्‍क को जरूरी कर दिया गया है। वहीं रूस के स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी संस्‍था ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसने कई मामले इस सबवेरिएंट के पाए हैं। उन्‍होंने कहा कि इसमें संक्रामकता ज्‍यादा हो सकती है।

अमेरिका में अब इस सबवेरिएंट के मामले 10 प्रतिशत तक पहुंच गए हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह वेरिएंट अमेरिका में सबसे ज्‍यादा प्रभावी हो जाएगा। इंडोनेशिया ने भी इस वेरिएंट के 5 नए मामले दर्ज किए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्‍यों के एक शोध के मुताबिक यह नया कोरोना सब वेरिएंट 1.2 गुना ज्‍यादा संक्रामक है। इस वेरिएंट की वजह से गत 6 महीने में बच्‍चों में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *