रायपुर : राजधानी में गणेशोत्सव का तैयारी जोरों पर है. इस बार डीजे बजाने के लिए पहले संबंधित वार्ड के जोन कमिश्नर और थाना प्रभारी से एनओसी लेनी होगी. इसके बाद ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा.
डीजे बजाने से पहले लेनी होगी एनओसी
बिना एनओसी के प्रशासन डीजे बजाने की अनुमति नहीं देगा. डीजे के शोर की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. इस वजह से इसa बार सख्ती बरती जा रही है. इतना ही डीजे मालिक को भी लिखित में देना होगा कि डीजे की वजह से सड़क पर जाम नहीं लगेगा.
इन बातों का रखना होगा ध्यान
आवाज भी 75 डेसिबल से कम होगी. इसके बाद ही उसे जोन कमिश्नर और थाना प्रभारी एनओसी देने पर विचार करेंगे. गणेशोत्सव के लिए प्रशासन के पास आवेदन पहुंचने लगे हैं. जिन समितियों के आवेदन आ रहे हैं उन्हें बताया जा रहा है कि पहले दोनों जगहों से एनओसी लेकर आएं. इसके बाद ही आवेदन पुलिस के पास भेजा जाएगा. डीजे को लेकर प्रशासन ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी है.