रायगढ़ : जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेस्कीमुड़ा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने धारदार हथियार से बड़े भाई के पेट में हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो मंगलवार को खूनी संघर्ष में बदल गया।