सीएम के सलाहकार पंकज झा पर युवा ने लगाया महिलाओं का अपमान करने का आरोप पद से हटाने की मांग : कांग्रेस

Featured Latest खरा-खोटी

जनता सरकार के साथ उनके सलाहकार से भी परेशान सुशासन तिहार में पत्र लिखकर सलाहकार को हटाने की मांग

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का महिला सम्मान का नारा सिर्फ दिखावा और ढोंग है। जब मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा ही सोशल मीडिया में महिलाओं के खिलाफ गंदी-गंदी अभद्र टिप्पणी करते हैं और मुख्यमंत्री के बगल में खड़े नजर आते हैं ऐसे में महिलाओं की सम्मान की उम्मीद भाजपा नेताओं से करना बेमानी है और यह बात प्रदेश की जनता समझ चुकी है और जिस युवा ने बेबाकी से शिकायत दर्ज कराई है इसके बाद तत्काल मुख्यमंत्री को पंकज झा को सलाहकार पद से हटा देना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सुशासन तिहार पर आम जनता का आक्रोश सामने आ रहा है आम जनता सरकार के कामकाज से नाराज है और मुख्यमंत्री के सलाहकार के खिलाफ भी गहरी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं रायपुर नगर निगम में आयोजित सुशासन तिहार में डोमन साहू नाम के युवा ने आवेदन दिया है की मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा सोशल मीडिया में महिलाओं के खिलाफ अनाप-शनाप बात लिखते हैं उनकी भाषा में किसी के प्रति कोई सम्मान नहीं है युवा ने लिखा है परदेसिया पंकज झा सभी को गाली गलौज लिखते हैं उन्हें तत्काल पद से हटाया जाए।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सुशासन तिहार में पंकज झा के खिलाफ महिलाओं को अपमानित करने के गंभीर आरोप लगने के बाद भी यदि पंकज झा सलाहकार पद पर काबिज रहते हैं तो यह माना जाएगा कि पंकज झा के द्वारा जो महिलाओं के खिलाफ अभद्रता किया जाता है उसे भाजपा का संरक्षण है मुख्यमंत्री का संरक्षण है भाजपा में यही शायद शिक्षा दिया जाता है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *