राजनांदगांव : जिले के तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की पिटाई के बाद उसकी मौत का मामला सामने आया है। इस वारदात में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।राजनांदगांव जिले के दीवानभेड़ी में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घनश्याम साहू नामक 34 वर्षीय युवक की जमकर पिटाई कर दी । जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक युवक अपराधिक प्रवृत्ति और मानसिक रूप से विक्षिप्त था। दीवानभेड़ी निवासी घनश्याम साहू वर्ष 2021 में अपनी चचेरी बहन की हत्या के आरोप में जेल की सजा काट चुका था ।
बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को उसके द्वारा एक बच्चे को गुलेल से मारने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे देख फूलबाई, फूल सिंह साहू और राहुल यादव और अन्य ने उसकी जमकर पिटाई कर दी । इस पिटाई में घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना मिलने पर घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में सीएसपी पुष्पेंद्र नायक का कहना है कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है । वही मामले की पूरी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले उसके द्वारा अपने पिता की भी जमकर पिटाई की गई थी, जिसमें उसके बुजुर्ग पिता गंभीर रूप से घायल हुए थे । उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने इस मामले में पुलिस को दिये बयान में सीढिओ से गिरकर घायल होना बताया था । इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं होने पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने अपने भाई चंन्द्रशेखर को बताया कि मैं गुलैल रखा था, जिसे गांव के फूलबाई साहू फुलसिंग साहू राहुल यादव व अन्य लोग मेरे नाती को गुलैल से मार रहे हो कहकर सभी ने मिलकर हाथ मुक्का, लात घुसा व डंडे से उसकी पिटाई की। मारपीट करने से घनश्याम के सिर में गंभिर चोट व हाथ के कोहनी, दोनो पैर हाथ व शरीर में मारने से चोट आने के कारण उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।