रायपुर। बैजनाथपारा में इलाके में एक युवक ने तेज रफ़्तार से स्कॉर्पियों चलाते हुए जमकर उत्पात मचाया। युवक ने तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर भी मारी। इस दौरान वहां मौजूद कई लोग बाल-बाल बचे। इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। लोगों की पिटाई से बचने के लिए आरोपी युवक अपनी गाड़ी से फरार हो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चलाकर उत्पात मचाने वाले युवक की पहचान राहुल ठाकुर के रूप में हुई है। राहुल ठाकुर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव के पद पर पदस्थ है। राहुल ठाकुर ने बैजनाथ पारा में इलाके में एक युवक ने तेज रफ़्तार से स्कॉर्पियों चलाते हुए जमकर उत्पात मचाया। तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर भी मारी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहुल ठाकुर और उसके साथियों की जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई के बाद आरोपी युवक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही वो पिस्टल लेकर वापस लौटा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल ठाकुर और पारस वाधवा हिरासत में लिया। इस घटना के बाद स्थानीय रहवासियों आक्रोशित हो गए और कोतवाली थाना पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
