आईआईएसईआर का 11वें दीक्षांत समारोह: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 442 स्टूडेंट्स को बांटी डिग्री, सीएम मोहन ने बढ़ाया मनोबल

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहीं। यहां वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के 11वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। स्टूडेंट्स को बेहतर एजुकेशन और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। साथ ही 442 शोधार्थियों को डिग्री आवंटित किया।

दीक्षांत समारोह में भारतीय परिधान यानी कुर्ता पैजामा, साड़ी और सलवार सूट अनिवार्य किया गया था। लिहाजा, संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं और स्टाफ भारतीय परिधान में नजर आए।

CM मोहन यादव बोले-

दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, हम सब जानते हैं कि ज्ञान के आधार पर हमारी भूमिका अहम होने वाली है। इलेक्ट्रिकल समय आया है। मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है, जहां तीन ट्रिपल आईटी हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

मप्र में हम 6 ग्लोबल स्किल पार्क स्थापित करने जा रहे हैं। सभी जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज खोले हैं। बच्चों में विज्ञान लिए नवीन कार्यक्रम शुरू किए हैं। आईआईटी इंदौर की मदद से इंजीनियरिंग सैटेलाइट कैंपस  की स्थापना की है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *