नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीति बनाएंगे अमित शाह, आज अफसरों के साथ करेंगे बैठक, जानें मिनट टू मिनट अपडेट

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच गए हैं। राजधानी रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका स्वागत किया। इस दौरे के दौरान सबसे अहम बैठक इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की होगी। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ पड़ोसी राज्य के अफसर भी शामिल होंगे और नक्सलवाद के खिलाफ रणनीति बनेगी। इसके अलावा रायपुर में अमित शाह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस का उद्घाटन भी करेंगे।

आज यानी 24 अगस्त के कार्यक्रमों की बात करें तो सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण का दौरा करेंगे। इसके बाद सुबह 11:30 बजे होटल मेफेयर, रायपुर में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक के बाद दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व विकास संबंधी बैठक में सम्मिलित होंगे। वहीं देर शाम वे एक प्रेस कॉन्फ्रेस भी करेंगे।

अमित शाह के साथ गृह मंत्रालय के आला अफसर भी रायपुर पहुंचे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री तीन दिन तक रायपुर में ही रहेंगे। शाह गृह विभाग की हर छोटी-बड़ी अपडेट रायपुर से ही लेंगे। आस-पास के राज्यों में नक्सल मूवमेंट की रिपोर्ट भी अफसरों से गृह मंत्री लेने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के डीजीपी भी इसे लेकर रिपोर्ट तैयार करके बैठे हैं, जिसका प्रेजेंटेशन अमित शाह की मीटिंग में होगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा.
गृहमंत्री शाह चंपारण में वल्लभाचार्य मंदिर का दर्शन कर लेंगे मैराथन बैठक.
गृहमंत्री शाह 10:50 को पहुंचेंगे वल्लभाचार्य आश्रम.
मंदिर दर्शन के बाद 11:10 को लौटेंगे रायपुर.
इसके बाद 12 बजे से 1:30 बजे तक इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन की मीटिंग लेंगे.
दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:00 तक छत्तीसगढ़ पुलिस की रिव्यू मीटिंग लेंगे.
दोपहर 3:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विशेष आमंत्रित लोगों से गृहमंत्री की मुलाकात होगी.
दोपहर 4:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक डेवलपमेंट के कामों का वो रिव्यू करेंगे.
रात 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक अलग-अलग राज्यों के पुलिस महानिदेशको से चर्चा करेंगे गृहमंत्री .

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *