वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डॉ महंत को दी चुनौती, कहा “10 दिन बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं… मैं तैयार हूं”

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस नेता डॉ चरणदास महंत को चुनौती दी है। दरअसल डॉ चरणदास महंत ने बीते दिनों वित्त मंत्री को गंवइहा कहकर टिप्पणी की थी। ओपी चौधरी ने अपने X पर लिखा, मैं तो गर्व से कहता हूं कि मैं गंवइहा हूं।

ओपी चौधरी ने कहा महंत जी को बड़ी-बड़ी सुख-सुविधाओं की आदत पड़ गई है। मैं तो आज भी बिना चप्पल के खेत में चलता हूं, बिना एसी-कूलर के रह सकता हूं। महंत जी को चुनौती देता हूं कि इस गर्मी में 10 दिन बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं… मैं तैयार हूं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *