शहरों के विकास पर खर्च होंगे 900 करोड़ : नगरीय निकाय मंत्री बोले- अधोसंरचना विकास मद और 15वें वित्त आयोग से दिए जाएंगे पैसे

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जन समस्या निवारण शिविर चलाया था। जिसको लेकर बुधवार को नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने इसे सफल बताया है। उन्होंने निकायों के विकास लिए 900 करोड़ रुपए खर्च करने की बात कही है। साथ ही 5 नगरीय निकाय में एसटीपी बनाने की घोषणा की है।

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने जन समस्या निवारण शिविर को सफल बताते हुए कहा कि, शिविर में हमें एक लाख 30 हज़ार आवेदन मिले हैं। जिसमें से अब तक 48 हज़ार आवेदनों का निराकरण किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, निकायों के विकास लिए खर्च 900 करोड़ रुपए होंगे। जिसमें से 450 करोड़ अधोसंरचना मद से दिए जायेंगे। ये 450 करोड़ रूपये 15वें वित्त आयोग से दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने 5 नगरीय निकाय में एसटीपी बनाने की घोषणा की है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *