सरेराह गुंडे-मवालियों की तरह आपस में भिड़े भाजपाई, जमीन के मामले को लेकर बहस के बाद दोनो पक्षों ने काटा बवाल

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में दो नेता आपस में भीड़ गए। जिनका वीडियो वायरल हो  रहा है, दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई  है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भाजपा नेता समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पर बीच चौक पर दोनों गुट के बीच जमकर हाथापाई हो गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में भाजपा नेता सचिन मेघानी और राहुल चंदनानी आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच जमीन विवाद को लेकर बहस शुरू हुई थी, जो मारपीट तक पहुंच गई। जिससे आस-पास में लोगों की भीड़ उमड़ गई। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने राहुल चंदनानी की शिकायत पर भाजपा नेता सचिन मेघानी, करण बजाज, दिव्यांश और कमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *