स्वतंत्रता दिवस पर योगेश सोनी को उत्कृष्ट संकुल समन्वयक एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम प्रथम स्थान पुरस्कार मिला

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

गीदम/दांतेवाड़ा :- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उत्कृष्ट संकुल समन्वयक पुरस्कार से योगेश सोनी संकुल समन्वयक गीदम को जिला प्रशासन दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा द्वारा 78वी भारत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश कश्यप सांसद बस्तर लोकसभा, चैतराम अटामी विधायक दंतेवाड़ा विधानसभा, तूलिका कर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत दांतेवाड़ा, मयंक चतुर्वेदी आईएएस कलेक्टर दंतेवाड़ा, कुमार विश्वरंजन आईएएस सीईओ जिला पंचायत दांतेवाड़ा, गौरव राय आईपीएस पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, जयंत नहाटा एसडीएम दंतेवाड़ा, अभिषेक तिवारी एसडीएम गीदम, एसके अंबास्ता जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा, श्याम लाल सोरी जिला मिशन समन्वयक के करकमलों से पुरस्कार प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान, संकुल प्राचार्य कैलाश नीलम, राकेश मिश्रा, सीता सिंह, प्रदीप गर्ग, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, धनेन्द्र सोनी, नितिन विश्वकर्मा, अमुजुरी विश्वनाथ, राकेश नाग, खमन ठाकुर लव तारम, मनोज कुड़ियम, भूपेंद्र श्रीवास, रिंकू सोनी, महेंद्र मंडावी, गीता अवस्थी, प्रभा यालम, फरहाना रिज़वी, सरिता जैन, शिवराम वेक, मंजू गुप्ता, सुनीता अजित, शिल्पा सिंह चौहान, महादेव सिंह ठाकुर ने बधाई दी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *