रविवि के सामने ट्यूशन क्लास सेंटर और कैफे में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से हुआ धमाका

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि के पास बंक क्लास कैफे में गुरुवार दाेपहर आचानक से आग लग गई। किचन में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। कैफे का कर्मचारी किचन में गैस सिलेंडर बदल रहा था, उसी समय आग लगी। आग भड़कते ही हड़कंप मच गया, कैफे के कर्मचारी और ग्राहक तेजी से बाहर निकलकर खुद की जान बचाई। सरस्वती नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर साढ़े तीन बजे के आस-पास का है। जीई रोड में सरस्वती नगर थाना के सामने बंक क्लास नाम का दो मंजिला कैफे है। कैफे के किचन में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने कैफे को पूरी तरह चपेट में ले लिया। तेज आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखने लगा। हादसे के बाद फौरन फायर ब्रिगेड से संपर्क किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कैफे में रखा गैस सिलेंडर में विस्फोट

आग की लपटें तेजी बढ़ने के बाद एक जोरदार धमाका हुआ। आशंका जताई जा रही है कि कैफे में रखा गैस सिलेंडर फट गया। इस विस्फोट के बाद आग की लपटें और तेज हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। फायर फाइटर्स को आग पर काबू पाने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। आग लगने से ट्यूशन क्लास और कैफे के सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। हालांकि, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने शुरू की जांच

सरस्वती नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बंद ट्यूशन क्लास सेंटर और कैफे में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *