जंगल में जुआ खेलते 7 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) के ग्राम बचरवार बगडी जंगल के पास पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 45 हजार 150 रुपए नगद, 4 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल जब्त किए गए हैं। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

पेंड्रा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बगड़ी गांव के जंगल के पास रुपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस पर टीम ने वहां जाकर छापा मारा। जुआ खेलते हुए मिथिलेश यादव, रवि साहू, दीपक कश्यप, भोले सोनी, ओमप्रकाश यादव, राकेश राठौर, इदरीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बाद में उन्हें मुचलके पर जमानत दे दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के निर्देश पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई। हालांकि कुछ जुआरी मौके पर से भागने में कामयाब रहे। दरअसल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा, अनूपपुर, अमरकंटक, बिजुरी के अलावा कोरबा जिले की सीमा भी लगती है। यहां अंतर्राज्यीय सीमा पर जंगलों में जुआ खेलने की काफी शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं, विशेष रूप से मरवाही और गौरेला क्षेत्र में। दीपावली से लेकर अब तक पुलिस ने करीब दो दर्जन जुए के मामलों में कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए जब्त किए हैं, लेकिन इस पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाई जा सकी है।

एडिशनल एसपी अर्चना झा ने कहा कि लगातार सूचनाओं पर कार्रवाई की जा रही है और लोगों से इस तरह के अवैध खेल और अन्य सूचनाओं को पुलिस तक पहुंचाने की अपील भी की है, ताकि कार्रवाई को और बढ़ाया जा सके। बता दें कि जब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला बिलासपुर के अंतर्गत आता था, तब तत्कालीन एसपी आरिफ शेख ने जुए के मामलों में कड़ा रुख अख्तियार किया था और पुलिस को जुआ एक्ट के साथ ही धारा 151 के तहत कार्रवाई का भी निर्देश दिया था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *