राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 :स्मार्ट फोन, सोशल मीडिया और इंटरनेट के उपयोग पर युवाओं ने रखे अपने विचार

Featured Latest छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

रायपुर| राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन वाद विवाद प्रतियोगिता में स्मार्टफोन एवं इंटरनेट और सोशल साइट की वर्तमान समय में उपयोगिता पर युवाओं ने अपने विचार रखे।

प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलकर अपनी राय रखी। आज के आधुनिक युग में स्मार्टफोन सोशल मीडिया और इंटरनेट के फायदे और उनसे होने वाले नुकसान के पक्षों को रखा। उन्होंने इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में 15 से 40 आयु वर्ग और 40 से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

15 से 40 आयु वर्ग के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर बस्तर संभाग के खेत्रपाल, द्वितीय स्थान पर सरगुजा संभाग के मनेंद्रगढ़ जिला की रिया ताम्रकार और तृतीय स्थान पर बस्तर संभाग की आकांक्षा कुमारी रही। 40 से ज्यादा आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर दुर्ग संभाग के लव कुमार सिंह और द्वितीय स्थान पर संजय कुमार सिन्हा रहे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *