एक लाख के मिलिशिया प्लाटून कमांड-इन-चीफ ईनामी नक्सली सोड़ी देवा गिरफ्तार,  दो दर्जन वारदातों में रहा शामिल

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सुकमा : जिला पुलिस ने एक लाख का इनामी नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांड इन चीफ सोढ़ी देवा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम है। उसके पास नक्सलियों के सुरपनगुडा आरपीएस मिलिशिया प्लाटून कमांड की जिम्मेदारी थी। बताया जा रहा है कि, सोढ़ी देवा एक दर्जन से ज्यादा नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। 25 फरवरी को जगरगुंडा- कुंदेड़ मार्ग पर घटित नक्सली हमले में भी शामिल था। इसमें तीन जवान शहीद हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सीआरपीफ 201वीं कोबरा बटालियन की ई कंपनी के जवान सोमवार सुबह संर्चिंग के लिए ग्राम कुंदेड़ की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान जंगल में जवानों को देखकर एक संदिग्ध भागने लगा। जवानों ने पीछा किया और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास बरामद थैले से एक टिफिन बम, 50 मीटर वायर, चार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, चार जिलेटिन रॉड, 50 मीटर कोर्डेक्स वायर व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

जवानों ने उसे हिरसत में ले लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि, पकड़ा गया संदिग्ध चिंतलनार के किस्टावरम निवासी सोड़ी देवा उर्फ सुनील है। वह प्रतिबंधित नक्सली संगठन सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया प्लाटून कमांड-इन चीफ के पद पर है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बरामद विस्फोटक को जगरगुंडा-कुंदेड़ मार्ग पर जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाने वाला था। उसके खिलाफ सात गिरफतारी वारंट जारी हो चुके हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *