sipahi-maarpeet

मदद करना सिपाही को पड़ा महंगा, परिवार ने मिलकर जमकर पीटा, पुलिस ने 2 भाइयों को किया गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग : जिला पुलिस के सिपाही को बारिश में स्कूटर लेकर गिरे युवक की मदद करना महंगा पड़ गया। युवक ने सिपाही पर ही गिराने का आरोप लगाया और उसकी पिटाई कर दी है। झगड़ा बढ़ा तो उसने अपने भाई और मां को बुला लिया। इसके बाद मां और भाई तलवार लेकर पहुंचे और तीनों ने मिलकर सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

स्कूटर से गिरने पर मदद करने उठाया

असल में बंटी सिंह (35) कुम्हारी थाने में सिपाही के पद पर पदस्थ है। वो पंचशील नगर वेस्ट चरोदा भिलाई-तीन में रहता है। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह वो ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान वो रास्ते में सत्यम मेडिकल के पास चरोदा में कुछ देर के लिए रुक गया।

आरोपियों ने तलवार दिखाकर कहा-जान से मार देंगे तुझे

इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड चरोदा निवासी जसपाल सिंह स्कूटर लेकर वहां से गुजर रहा था। अचानक उसका स्कूटर स्लिप हो गया और वो नीचे गिर गया। उसे गिरते देख बंटी उसकी तरफ बचाने के लिए दौड़ा और उठाने की कोशिश करने लगा। जैसे ही जसपाल उठा वो बंटी को गाली देने लगा। उसने आरोप लगाया कि उसी ने उसे नीचे गिराया है।

सिपाही ने उसे गाली देने से मना किया तो उसने अपने भाई सतपाल सिंह और मां कुलदीप कौर को बुला लिया। सतपाल सिंह तलवार लेकर अपनी मां के साथ वहां पहुंचा। इसके बाद तीनों ने मिलकर सिपाही बंटी सिंह की बेदम पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सतपाल सिंह और जसपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *