कांकेर : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मुखबिर के शक में नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी। यह घटना गढ़चिरौली के लहरी थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली एक युवक को पहले तो उठाकर ले गए। फिर मुखबिर का आरोप लगाकर दिनदहाड़े गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। युवक फुटबाल खेलने के लिए गया हुआ था। इस दौरान गांव से कुछ ही दूर नेलगोंडा रोड में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया।