रायपुर : भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं, इसी बीच रायपुर की युवती ने पकिस्तान में मरने वालों पर हमदर्दी जताते हुए इंस्टा पर पोस्ट किया. जिसमें युवती ने लिखा कि- बेकसूरों को मारने वालों को हीरो नहीं मानती. इसके बाद जमकर बवाल मच गया.
युवती ने पाकिस्तान में मरने वालों को बताया मासूम
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रायपुर में एक युवती लूजिना खान के इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट से बवाल हो गया. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उसने पोस्ट किया. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले को लेकर लिखा कि, वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल किया गया. उन्हें वह हीरो नहीं मानती.
हिंदू संगठन ने जताया विरोध
यह पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है. वहीं विवादित पोस्ट को लेकर हिंदू संगठन ने शिकायत दज कराई. संगठन के लोगों ने रायपुर सिविल लाइन थाना में ज्ञापन भी सौंपा.
बवाल के बाद मांगी माफी
वहीं मामला बढ़ने के बाद लूजिना खान ने एक पोस्ट कर माफी भी मांगी है. उन्होंने लिखा कि, भारतीय सेना की बहादुरी में मुझे गर्व है. मेरे से बेख़याली और धोखे से एक पोस्ट हो गया था जिसको दोबारा पढ़ने पर मुझे भी अपनी गलती का एहसास हुआ. मैंने अपनी वह पोस्ट तत्काल रूप से हटा दी थी. मेरी उस पोस्ट से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं दिल से क्षमा चाहती हूं। मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है और भारतीय सेना पर गर्व है.