रायपुर : राजधानी रायपुर में नववर्ष के मद्देनजर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्चय” के तहत दो बड़ी और अहम कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. पुलिस ने इन कार्रवाइयों में हेरोइन (चिट्टा) और एमडीएमए ड्रग्स की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने पहली कार्रवाई टिकरापारा क्षेत्र में करते हुए कमल विहार सेक्टर-04 स्थित शिव मंदिर के पास एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मनीष रोचलानी के पास से तलाशी के दौरान 18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है.
नए साल पर क्लब और फार्म हाउस में करता सप्लाई
जांच में सामने आया कि आरोपी यह हेरोइन पंजाब से लाया था और नववर्ष के दौरान आउटर के फार्म हाउस और क्लबों में आयोजित पार्टियों में सप्लाई करने की फिराक में था. आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी पूर्व में लूट के एक मामले में जेल जा चुका है.
राजस्थान से आया था तस्कर
पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई थाना पंडरी क्षेत्र में की. राजस्थान के एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी कैलाश बिश्नोई निवासी के कब्जे से 23.82 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, तीन मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड और 1,900 रुपये नकद बरामद किए गए. आरोपी नववर्ष की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई के इरादे से रायपुर आया था. उसके खिलाफ थाना पंडरी में नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस लगातार बदलते अपराधी पैटर्न पर नजर रखते हुए इंटेलिजेंस आधारित कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि ड्रग्स तस्कर अब शहरी इलाकों से हटकर आउटर क्षेत्रों, फार्म हाउस पार्टियों और निजी आयोजनों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस की सख्त निगरानी और एंड-टू-एंड विवेचना से पूरे नेटवर्क की परतें लगातार खोली जा रही हैं.
