महिला से 2.83 करोड़ रुपये की ठगी , डिजिटल अरेस्ट कर ठग बोला- आपके साथ फ्रॉड हो गया है

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : राजधानी रायपुर में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है, जहां निजी कंपनी की रिटायर्ड जनरल मैनेजर महिला के साथ दिल्ली साइबर पुलिस का अधिकारी बनकर ठगों ने करीब 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली.

महिला से 2.83 करोड़ रुपये की ठगी

दिल्ली साइबर पुलिस का अधिकारी बनकर ठगों ने निजी कंपनी की रिटायर्ड जनरल मैनेजर महिला के साथ करीब 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली.

दरअसल सफायर ग्रीन कॉलोनी आमासिवनी की रहने वाली सोनिया हंसपाल को 21 मई 2025 को अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉलर ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का अधिकारी बताया और महिला को कहा गया कि उसके क्रेडिट कार्ड से बकाया भुगतान बाकी है. इसके बाद एक अन्य नंबर से महिला को वीडियो कॉल किया गया जिसमें ‘Delhi Cyber Wing’ लिखा हुआ था.

कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया और महिला को धमकी दी कि उसके आधार से कई फर्जी बैंक खाते खुले हैं और उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *