रायपुर से आप पार्टी के महापौर प्रत्याशी शुभांगी तिवारी ने जारी किया गारंटी पत्र, महिलाओ के लिए सिटी बस में किराया मुफ्त 

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने अपना घोषणा (गारंटी) पत्र जारी किया । आज प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू और प्रदेश महासचिव वदूद आलम,रायपुर से महापौर प्रत्याशी शुभांगी तिवारी ने गारंटी पत्र जारी किया। पार्टी ने 30 बिंदुओं में राजधानी और व अन्य निकायों के विकास की गारंटी दी है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की योजनाओं और खर्चों की सार्वजनिक जानकारी।नागरिक शिकायतों का समयबद्ध निवारण।

महापौर प्रत्याशी डॉ. शुभांगी तिवारी ने कहा कि अगर हमारी जीत होने पर स्वास्थ्य जो आज जनता के बजट से बाहर हो गया है उस पर हम विशेष ध्यान देंगे और स्वास्थ्य मुहैया कराएँगे।साहू ने कहा कि जन समस्याओं क समाधान और जवाबदेही बढ़ाने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपलब्धता। वार्ड कार्यालयों में सीधा संवाद मंच बनाएंगे।

संपत्ति कर और अन्य करों को तर्कसंगत और पारदर्शी बनाना छोटे व्यवसायों के लिए कर राहत योजना। संपत्तिकर भुगतान परविशेष छूट और पुराने करों की माफी सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।प्रत्येक वार्ड में मोबाइल क्लीनिक ।सफाई कर्मियों और ऑटो चालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा और आवास योजनाएं। नगर निगम क्षेत्र में महिलाओं के लिए सिटी बसों में मुफ्त यात्रा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *