भोपाल : मध्य प्रदेश में 12वीं क्लास में टॉप करने वाले छात्रों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं. डिजिटल युग में ऐसे छात्रों की आगे की पढ़ाई में कोई बाधा न आए इसके लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने 21 फरवरी को उनके खाते में लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक से पास होने वाले छात्रों को यह राशि जारी की गई है.
89 हजार 710 छात्रों के अकाउंट में 224 करोड़ रुपए ट्रांसफर
सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह राशि जारी की. आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के सभागार में स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खाते में सिंगल क्लिक से 224 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की.
‘बिल अपने स्कूल तक पहुंचाना’
इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने छात्रों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा- ‘ जिन बच्चों के खाते में लैपटॉप की राशि पहुंच रही हैं, वह बच्चे लैपटॉप का बिल अपने स्कूल तक पहुंचाना ताकि राशि का सही उपयोग सुनिश्चित हो.’
‘खूब पढ़ें और आगे बढ़ें’
इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा-‘विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की राह को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध मध्य प्रदेश सरकार. आज आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के 89 हजार से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में लैपटॉप हेतु 224 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया. सभी होनहार विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. ‘विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश’ की नींव का पत्थर आप सभी प्रतिभावान बच्चे ही हैं, लैपटॉप की राशि मिलने के पश्चात निश्चित ही आप सभी को डिजिटल शिक्षा से जुड़कर उच्च शिक्षा में मदद मिलेगी और शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे. आप खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करें. मध्यप्रदेश सरकार आपकी शिक्षा और स्वर्णिम भविष्य की राह को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.’
स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया संबोधित
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा- ‘आज 37 हजार बेटे और 53 हजार बेटियों को लैपटॉप की राशि जारी की गई है. आज बेटिया लीड कर रही हैं, यह समय का परिवर्तन है. लैपटॉप पाने वालों में 46 हजार बच्चे सरकारी स्कूल से हैं, जबकि 44 हजार बच्चे मध्य प्रदेश सरकार से संबंद्ध निजी स्कूलों के है.’