मछली पकड़ रहे बुजुर्ग को हाथी ने कुचला, तीन लोगों ने भागकर बचाई जान

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

महासमुंद : जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम खुरदरहा में मछली पकड़ रहे एक बुर्जुग को हाथी ने रौंद दिया है। मृतक रामलाल उम्र 60 वर्ष है जो अपने तीन और साथियों के साथ खेत की मेड पर मछली पकड़ रहा था। तभी 23 हाथियों का दल उधर से गुजरा।

हाथियों को देख तीन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन रामलाल भाग नहीं पाया और हाथियों ने उसे कुचल कर मार डाला। बसना वनपरिक्षेत्र के ग्राम खुरदरहा की यह पूरी घटना है। बसना वन परिक्षेत्र में पिछले एक माह से 23 हाथियों का आना जाना लगा है। और कल देर रात से ही क्षेत्र में इन हाथियों का उत्पात जारी था।

फसलों को भी नुकसान पहुंचाने की खबर है। वन अमला मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक मदद कर आगे की कार्रवाई में जुटा है। साथ ही  गांवों में मुनादी कराई जा रही है कि, हाथियों से छेड़छाड़ न करें और उनसे दूर रहें। हाथियों को देखने पर वन विभाग को सूचित करें। फिलहाल हाथियों के दल के विचरण पर गश्ती दल अपनी नजर बनाए हुए है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *