राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल माँ दुर्गा की आरती में हुए शामिल

Featured Latest मध्यप्रदेश

राजभवन में हुआ गरबा महोत्सव का आयोजन

भोपाल : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल राजभवन में नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित गरबा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने गरबा महोत्सव का शुभारंभ माँ अम्बे की आरती से किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सभी को नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

राजभवन में आयोजित गरबा महोत्सव में माँ अम्बे की आराधना के उपरांत मुंबई के लखी ईवेंट के श्री कल्पेश सोलंकी के 11 सदस्यीय दल की सुमधुर स्वर लहरियों और ध्वनि तरंगों के साथ बालभवन, राजभवन परिसर के बच्चे, रहवासी परिवार, भोपाल गुजराती समाज के सदस्य एवं अन्य गणमान्य परिवारों के सदस्यों ने गरबा खेला गया। इससे पूर्व राज्यपाल श्री पटेल का पुष्पगुच्छ भेंट कर गुजराती समाज भोपाल के अध्यक्ष श्री संजय पटेल ने अभिनंदन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव, राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजन और गुजराती समाज के सदस्य एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *