रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। रायपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने एक नाइजीरियन युवक को 270 ग्राम कोकीन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जब्त की गई कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचा था। एयरपोर्ट पर उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर डीआरआई की टीम ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से पॉलिथीन में छिपाकर रखी गई कोकीन बरामद हुई।
कोकीन मिलने के बाद डीआरआई अधिकारियों ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ के लिए उसे डीआरआई कार्यालय ले जाया गया। मामला माना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
ड्रग्स नेटवर्क की जांच में जुटी डीआरआई
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, कोकीन कहां से लाई गई थी? इसे रायपुर में किन लोगों तक पहुंचाया जाना था? और आरोपी का फॉरवर्ड और बैकवर्ड ड्रग्स नेटवर्क क्या है? अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क के बड़े खुलासे हो सकते हैं।
