MP News : चार लोगों ने घर जाने के लिए ट्रक में ली लिफ्ट, चंद मिनट बाद मिल गई मौत

Featured Latest मध्यप्रदेश

उमरिया : मौत कहां कब किसका इंतजार कर रही है यह किसी को पता नहीं होता। ऐसा ही कुछ उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र में चार लोगों के साथ हुआ जिन्होंने एक ट्रक में लिफ्ट ली और कुछ दूर जाने के बाद ही जान चली गई।

जिले के बिरसिंहपुर पाली में गुरुवार की सुबह हुई दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन महिलाओं समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिन्होंने दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ट्रक में लिफ्ट ली थी। इस घटना में दो अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

इन चार लोगों की मौत

मरने वाले चार लोगों में मां-बेटी और एक दूसरे गांव के पति पत्नी बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी एमएल मरावी ने बताया कि पाली थाना अंतर्गत ग्राम तिवनी के मुड़ना नामक गांव की मां पार्वती देवी और उनकी बेटी चंपा सैयाम की मौत हुई है। इसके अलावा इस हादसे में नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम टकटई निवासी सुदर्शन पिता शोभा सिंह एवं उनकी पत्नी शशि कला की मौत हुई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए बिरसिंहपुर पाली नगर निरीक्षक मदन लाल मरावी ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के जीरो रोड पर यह हादसा हुआ है। एनएच 43 पर स्थित जीरो पॉइंट पर दो ट्रैकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

तेज गति के कारण हादसा

नगर निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना का शिकार होने वाला ट्रक पाली और शहडोल की दिशा से घटनास्थल पर पहुंचे थे। दोनों ही ट्रक काफी तेज गति में थे, जिसकी वजह से ट्रक चालक दुर्घटना को टाल नहीं सके। दोनों ही ट्रैकों में भारी मात्रा में सामान भी लोड था।

मजदूरी करके लौट रहे थे

बताया जा रहा है कि जिन लोगों मौत ट्रक में हुई है, वह कहीं से मजदूरी करके वापस लौटे थे। यह सभी बिरसिंहपुर पाली बस स्टॉप पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक वहां पहुंचा।

इस ट्रक में चारों ने लिफ्ट ले ली और आगे के सफर पर रवाना हो गए, लेकिन कुछ दूरी पर जाते ही दुर्घटना हो गई और चारों की जान चली गई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *