MP News : वीडी शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ‘एक देश एक चुनाव’ के लिए गठित जेपीसी के बने सदस्य

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा को भाजपा आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। खुजराहो सांसद वीडी को ‘एक देश एक चुनाव’ के लिए बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) में सदस्य बनाया है। एमपी से सिर्फ वीडी शर्मा को कमेटी में जगह मिली है। समिति का उद्देश्य ‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा को लागू करने की दिशा में ठोस सिफारिशें देना है। संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) देश में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर अपनी रिपोर्ट देगी। बता दें कि 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा के सदस्यों को मिलाकर समिति बनी है।

जेपीसी के लोकसभा सदस्यों में कौन-कौन?
पीपी चौधरी, सीएम रमेश, बांसुरी स्वराज, पुरुषोत्तम भाई रुपाला, अनुराग सिंह ठाकुर, विष्णु दयाल राम, भरतृहरि महताब, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेंद्र यादव, कल्याण बनर्जी, टीएम सेल्वगणपति, सुप्रिया सुले, जीएम हर्ष बालयोगी, श्रीकांत शिंदे, चंदन चौहान, बालाशोरी वल्लभ नेनी की सदस्यता वाली ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को बजट सत्र के अंतिम हफ्ते के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।

कमेटी का क्या है उद्देश्य?
जेपीसी का मुख्य कार्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के प्रस्ताव पर विचार करना है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और संघ शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया था। इस बिल के पक्ष में 269 सांसदों ने वोट दिया, जबकि 196 ने इसका विरोध किया।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ क्या है?
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का उद्देश्य एक साथ ही लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव कराना है। एक साथ चुनाव कराने का विचार पहली बार 1980 के दशक में प्रस्तावित किया गया था। मई 1999 में अपनी 170वीं रिपोर्ट में न्यायमूर्ति बीपी जीवन रेड्डी की अध्यक्षता वाले विधि आयोग ने कहा था कि हमें उस स्थिति में वापस जाना होगा, जहां लोकसभा और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *