शराबी बेटे का क़त्ल : अपनी माँ के साथ हमेशा करता था विवाद, गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से कर दी हत्या 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब की लत और आए दिन के विवाद ने मां-बेटे के रिश्ते को खून से लाल कर दिया। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली का है। यहां 23 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे 26 वर्षीय सूरज सोरी की हत्या उसकी ही मां रुक्मणी सोरी ने कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूरज सोरी शराब पीकर घर लौटा और हमेशा की तरह अपनी मां से गाली-गलौज करने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि सूरज आए दिन शराब के नशे में घर लौटता था और अपनी मां के साथ विवाद करता था। इस बार स्थिति ज्यादा बिगड़ गई। विवाद के दौरान धक्का-मुक्की हुई और गुस्से से तिलमिलाई मां रुक्मणी ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर बेटे के सिर पर लगातार कई वार कर दिए। हमले से सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना की खबर लगते ही ग्रामीणों ने डायल-112 पर सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सूरज को तत्काल जिला अस्पताल महासमुंद पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद सूरज को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी मां रुक्मणी सोरी को हिरासत में ले लिया है। खल्लारी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सूरज की शराबखोरी और गाली-गलौज से मां परेशान थी। आए दिन घर में विवाद होता था, जिससे मां का सब्र टूट गया और उसने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

गांववालों का कहना है कि सूरज लंबे समय से शराब के नशे का आदी था। उसकी आदतों से न केवल परिवार बल्कि पड़ोसियों को भी परेशानियां होती थीं। कई बार ग्रामीणों ने भी उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। स्थानीय लोगों ने कहा कि रुक्मणी अपने बेटे से बेहद परेशान थी और अक्सर उसे घर में विवाद करते हुए देखा जाता था। यह घटना न केवल एक पारिवारिक कलह का परिणाम है बल्कि यह भी दर्शाती है कि नशे की लत किस तरह परिवारों को तबाह कर सकती है। पुलिस फिलहाल आरोपी मां से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *