कांकेर : प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में कांकेर पुलिस जगह- जगह चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग अभियान चला रही है। थाना कांकेर पुलिस ने चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग के दौरान तीन लाख नवासी हज़ार आठ सौ तीस रुपये जब्त किया है।
कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए थाना कांकेर क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाकर आने- जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर वाहनों की जांच के दौरान कार से एक काले रंग की बैग में रखा कैश जब्त किया है। रकम के संबंध में वाहन सवार हरीश देवांगन निवासी धमतरी से पूछताछ की गई जिसपर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त रकम संदेहास्पद होने पर मौके में धारा 102 सीआरपीसी के तहत रकम को जब्त किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।