सुकमा : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार सुरक्षबालों को सफलताएं मिल रही हैं. एक बार फिर जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. सुकमा जिले की थाना एर्राबोर पुलिस ने 2 नक्सल सप्लायर को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों नक्सल सप्लायर के पास से विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया है. इसके बाद नक्सल सप्लायरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
2 नक्सल सप्लायर गिरफ्तार
दोनों नक्सल सप्लायर थाना एर्राबोर के ग्राम मरईगुड़ा, पटेलपारा के रहने वाले हैं. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 1 नवंबर को मुखबिर की ओर से नक्सल सप्लायर की जानकारी मिली.
इस जानकारी के आधार पर नक्सल सप्लायर की धरपकड़ के लिए थाना एर्राबोर से उपनिरीक्षक बलराम बघेल के हमराह थाना स्टाफ का बल ग्राम मरईगुड़ा व पटेलपारा क्षेत्र की ओर रवाना हुआ था. इस अभियान के दौरान 2 नक्सल सप्लायर- कारम चंन्द्रा पिता स्व. कारम कन्ना उम्र लगभग 38 साल जाति मुरिया निवासी ग्राम मरईगुड़ा, पटेलपारा थाना एर्राबोर और सोड़ी एंका पिता स्व. सोड़ी मुत्ता उम्र लगभग 40 साल जाति दोरला ग्राम मरईगुड़ा, पटेलपारा थाना एर्राबोर जिला सुकमा को पकड़ा गया है.
विस्फोटक पदार्थ भी बरामद
पुलिस ने दोनों नक्सल सप्लायर के कब्जे से विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों सप्लायर के पास से 4 नग जिलेटिन रॉड, 6 नग डेटोनेटर, 6 मीटर कोर्डेक्स वायर, फटाका,03 नग लकड़ी के स्पाईक, लगभग 100 ग्राम बारूद और 10 नग नक्सल पर्चा बरामद किया गया है.
उक्त कृत्य विधि विरूद पाये जाने से थाना एर्राबोर में अपराध क्रमांक 10/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए 2 नवंबर को दोनों को कोर्ट के सामने रिमांड के लिए पेश किया गया.
