पूजा-पाठ के जरिए रकम सौ गुना करने का झांसा देकर लाखो की ठगी , 1 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ऐसे अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को पूजा-पाठ के जरिए रकम को सौ गुना बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल, एक लाख रुपये नगद और एक सफेद अर्टिगा कार जब्त की गई है। यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी रामकुमार जायसवाल, जो ड्राइवरी का काम करता है, आर्थिक तंगी से परेशान था। उसने जामगांव निवासी अपने परिचित राजू से मदद मांगी। राजू ने उसे महाराष्ट्र के छोटू नाम के व्यक्ति का नंबर दिया, जिसने बताया कि वे लोग पूजा करके पैसा सौ गुना कर देते हैं। इस दौरान छोटू ने रामकुमार को मंदा पासवान नामक महिला से संपर्क करने को कहा। मंदा पासवान, जो यवतमाल (महाराष्ट्र) की रहने वाली है, उसने रामकुमार को विश्वास दिलाया कि वह 11 लाख को 11 करोड़ बना सकती है।

इसके बाद वह 1 नवंबर को दुर्ग पहुंची और बस स्टैंड के पास रामकुमार से मिली। वह एक सफेद अर्टिगा कार में दो साथियों के साथ आई थी। रामकुमार ने पूजा के लिए एक लाख रुपये, चावल, आटा, नींबू और अन्य सामान उपलब्ध कराया। रात 8 बजे पूजा शुरू हुई। थोड़ी देर बाद मंदा पासवान ने सिंदूर की डिब्बी लाने को कहा। जब वह सिंदूर लेकर वापस लौटा तो तीनों आरोपी कार समेत मौके से फरार हो चुके थे।

रामकुमार को ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलगांव पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि फरारी के दौरान आरोपियों ने कार की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाकर पहचान छिपाने की कोशिश की थी। फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मंदा पासवान, अमरदीप प्रहलाद और संजय विलास हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *