कुत्ते के पेशाब को लेकर हुआ विवाद, चाचा – बेटे ने कड़े से फोड़ा भतीजे का सिर

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर  : राजधानी में कुत्ते के पेशाब करने के विवाद में मारपीट हुई है। चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर भतीजे पर कड़े से हमला कर दिया। इस हमले में युवक का सिर बुरी तरह फूट गया। जिसका वीडियो सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने भतीजे की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

गोलू यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, वो गौली पारा बैरन बाजार में रहता है। घर के तीनों फ्लोर में जॉइंट फैमिली में रहते हैं। नीचे के फ्लोर में गोलू के चाचा नंदू और उसका परिवार रहता है। नंदू यादव ने दो कुत्ते पाल रखे है। जो अक्सर गोलू के घर के दरवाजे पर पेशाब कर देते हैं। 24 अगस्त को भी कुत्ते ने घर के सामने पेशाब कर दिया।

कड़े से सिर पर किया हमला

अगले दिन सुबह गोलू ने जब सफाई करने की बात कही। तो उसके चाचा नंदू और उसका बेटा भड़क गया। उन्होंने गोलू के सिर पर कड़े से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आरोपियों ने पत्थर से भी हमला कर दिया। जिससे नंदू बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *