उज्जैन : जिले के निजातपुरा की रहने वाली 18 साल की नव्या तिवारी ने पूरे मध्य प्रदेश को गर्व से भर दिया है. नव्या प्रदेश की पहली महिला बनी हैं जिनका सेलेक्शन पहली बार में ही NDA यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए हुआ है. चार लाख अभ्यर्थियों में से सिर्फ 792 को फाइनल सिलेक्शन मिला और नव्या उनमें से एक हैं.
12वीं 90 फीसदी अंकों के साथ पास की
नव्या ने राजस्थान के सीकर स्थित प्रिंस सैनिक स्कूल से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की. हाल ही में उन्होंने 90 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की. नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए सितंबर 2024 में परीक्षा दी. इस परीक्षा के लिए चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इसमें से सिर्फ 800 अभ्यर्थी इंटरव्यू तक पहुंचे. वाराणसी में 5 दिन का SSB इंटरव्यू हुआ, जहां नव्या अकेली थीं, जो उज्जैन के साथ-साथ मध्य प्रदेश से चयनित हुई थी.
4 साल की ट्रेनिंग के बाद बनेंगी ऑफिसर
फाइनल मेरिट लिस्ट में नव्या की ऑल इंडिया रैंक 260 रही और लड़कियों में 27वीं रैंक मिली. अब वह 21 जून को पुणे के खड़कवासला स्थित NDA एकेडमी ज्वॉइन करेंगी. चार साल की ट्रेनिंग के बाद वह भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनेंगी.
इस मौके पर नव्या ने क्या कहा?
नव्या तिवारी ने बताया कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में महिला अफसरों की भूमिका देखकर उनका सपना और मजबूत हुआ. वह भी ऐसे ही मिशनों में भारत की अगुआई करना चाहती हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि मैंने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. मैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी अफसर बनकर देश को फ्रंटलाइन पर सर्व करना चाहती हूं. NDA में लड़कियों का सिलेक्शन हाल ही में शुरू हुआ है और इस मौके को पाकर मैं बहुत खुश हूं.
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उज्जैन की बेटी सुश्री नव्या तिवारी जी को NDA में AIR 260 रैंक हासिल करते हुए एयर फोर्स फ्लाइंग ब्रांच के लिए चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आगे कहा कि हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि मध्य प्रदेश की पहली Flying Officer बनकर वह प्रदेश को गौरवान्वित करेंगी.