प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, प्राइवेट हॉस्पिटल में आयुष्मान से 75% तक इलाज मुफ्त में होगा

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इससे प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान के तहत 75 प्रतिशत तक फ्री में इलाज किया जाएगा. इसके लिए सरकार 1 रुपए भू-भाटक पर 25 एकड़ जमीन उलब्ध कराएगी. मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया है. कैबिनेट मीटिंग में हुए फैसलों को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी दी है.

सरकार देगी सस्ती जमीन

मंगलवार को मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए. डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि PPP मॉलड के तहत सरकार 1 रुपए भू-भाटक पर 25 एकड़ जमीन देगी. अभी मेडिकल कॉलेज में निवेश के लिए इन्वेस्टर को जमीन खुद ही अरेंज करनी पड़ती थी.

इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश में 25 गाय या भैंस रखने वालों को अनुदान दिया जाएगा. इससे एक व्यक्ति 200 गाय या भैंसें पालकर दूध का उत्पादन कर सकेगा. मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना का नाम अब डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना होगा, जो कि 14 अप्रैल को लॉन्च की जाएगी.

गाय-भैंस पालने के लिए सरकार देगी सब्सिडी

पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना में एक व्यक्ति को 25 गाय या भैंस पालने के लिए सरकार सब्सिडी देगी. हालांकि इसके लिए आवेदक के पास कम से कम साढ़े 3 एकड़ जमीन होना जरूरी है. इसमें SC-ST वर्ग को 33 प्रतिशत जबकि OBC और सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *