भोपाल : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल दौरे पर थे. रवींद्र भवन में उन्होंने संगठन की बैक-टू-बैक 4 बैठकों की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें रेस के घोड़े, बारात के घोड़े और लंगड़े घोड़े में फर्क करना होगा.
‘लंगड़े घोड़े रिटायर किए जाएंगे’
रवींद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि तीन तरह के घोड़े होते हैं. एक होता है बारात का घोड़ा, दूसरा होता है रेस का घोड़ा और तीसरा होता है लंगड़ा घोड़ा. हमें बारात वाले घोड़े को बारात में, रेस वाले घोड़े को रेस में और लंगड़े घोड़े को रिटायर किए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि लंगड़े घोड़ों को बाकी घोड़ों के लिए परेशानी खड़ी नहीं करनी चाहिए. अगर वे ऐसा करते हैं तो उन पर पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
‘लंगड़े घोड़ों को छांटना होगा’
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा था कि पार्टी रेस के घोड़ों को कभी बारात में भेजती है तो कभी रेस की लाइन में खड़ा कर देती है. लेकिन एक तीसरी कैटेगरी भी है जो लंगड़े घोड़े की है. इसलिए हमें छांटना होगा. हमें इन्हें रिटायर करना होगा और बदलाव लाने होंगे. राहुल गांधी ने कांग्रेस के कुछ नेताओं को बीजेपी का एजेंट तक कह दिया. उन्होंने किसी नेता नाम लिए बगैर कहा कि हमारे कार्यकर्ता BJP को हराना चाहते हैं, मगर उनके हाथ बंधे हुए हैं.
‘दो-तीन लोग उल्टे-सीधे बयान देते हैं’
संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा, कार्यकर्ताओं और नेताओं में कोई भी कमी नहीं है. इस कमरे में BJP को हराने का प्रतिभाशाली समूह मौजूद है, लेकिन आपके हाथ बंधे हुए हैं. ऐसा क्यों? क्योंकि आपकी आवाज कांग्रेस के संगठन में ठीक से सुनाई नहीं देती. यह हमारी सेना है, जो लड़ने और मरने के लिए तैयार है, लेकिन बीच में दो-तीन लोग ऐसे हैं जो उल्टे-सीधे बयान देते रहते हैं.