runway

Viral Video : सड़क से होकर गुजरता है इस एयरपोर्ट का रनवे, हर दिन खतरा मोल लेते हैं लोग

Featured Latest वायरल खबरे

कुछ हवाई अड्डे ऐसी खतरनाक जगहों पर बने होते हैं, जहां पर एक छोटी चूक से जान जोखिम में पड़ सकती है। इसी तरह से सेंट-बार्थेलेमी में बने एक एयरपोर्ट का रनवे इस तरह से बना है, जहां सेफ लैंडिंग हो जाए तो लोगों भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस एयरपोर्ट की लैंडिंग बाकी हवाई अड्डों की लैंडिंग से अलग और खतरनाक कैसे हो सकती है, तो यहां जानिए जवाब।

यहाँ देखे video

 

 

खतरनाक लैंडिंग वाला एयरपोर्ट

ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर आपको लगेगा कि फिल्म का कोई सीन चल रहा है। लेकिन ये खौफनाक मंजर लोग हकीकत में एक्सपीरियंस कर चुके हैं। यहां बात हो रही है कैरेबियन द्वीप पर सेंट जीन गांव के पास स्थित गुस्ताफ III एयरपोर्ट की, जिसका रनवे सड़क और पहाड़ियों के बीच ढलान पर बना हुआ है। यही नहीं ये एयरपोर्ट काफी छोटा है। इसके आकार के कारण सिर्फ 20 लोगों का निजी विमान ही यहां उतारा जा सकता है।

एक चूक से जा सकती है जान

सोशल मीडिया पर इस खतरनाक रनवे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ राहगीर सड़क से गुजरते नजर आ रहे हैं। तभी अचानक एक तरफ से जेट की एंट्री होती है, जो स्कूटी पर बैठे और सड़क किनारे खड़े दो युवकों के सिर के ऊपर से होकर गुजर जाता है। लेकिन सही समय पर तीनों नीचे झुक कर अपनी जान बचाने में सफल होते हैं और बड़ा हादसा होने से टल जाता है। सड़क पर खड़े लोग इस खौफनाक दृश्य को कैमरे में कैद करते दिखाई देते हैं।

ये बड़ी वेबफूफी है

महज 13 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे 5 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं। लोग कमेंट कर अपनी राय भी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस एयरपोर्ट का नाम बदलकर डेंजरस एडवेंचर आइलैंड रख देना चाहिए’। दूसरे ने लिखा, ‘ये बड़ी वेबफूफी है’।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *