जगदलपुर। सुकमा जिले के ग्राम पूर्ती जो नक्सलियों के मिलिट्री हेड खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा का गृहग्राम है, यहां के पूर्व सरपंच की धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गई। मौके पर नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने पर्चा फेंक कर पूर्व सरपंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे पुलिस का मुखबिर बताया है। जानकारी के मुताबिक 10 से 15 की संख्या में पूर्व सरपंच व ग्राम पटेल बोड़के रामा के घर पहुँचे नक्सलियों ने उसे पुलिस का मुखबिर बताते हुए और ग्रामीणों को जबरन दूसरे धर्म से जोड़ने व ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।
नक्सलियों की पामेड़एरिया कमेटी ने जारी पर्चे में बताया कि, सुकमा जिले के ग्राम पूवर्ती निवासी बोड़के रामा गांव का सरपंच था। वह पुलिस का मुखबिर बनकर गांव के लोगों को डराधमका कर उनके बीजा पंडुम करने की जगह को बुलडोजर व जेसीबी की मदद से साफ कर अपने लिए खेत बना लिया था। इसके अलावा उसने पास्टर बनकर गांव के कुछ लोगों को भी अपने साथ जोड़ लिया था। उसने गांव के तालाब के मेड़ को भी खोदकर नीचे की जमीन को मेरा जमीन है, बोलकर पट्टा बना लिया है। इन्ही सब बातों को देखकर हमारी पार्टी ने उसे मौत की सजा दी है।
पूर्व सरपंच की हत्या से ग्रामीणों में दहशत
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पूर्व सरपंच बोड़के रामा जो ग्राम का पटेल भी था हत्या कर दी गई। इस हत्या से पूवर्ती समेत आसपास के गांव में दहशत व्याप्त है। नक्सलियों ने जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया, इसे देखते हुए ग्रामीण सकते में हैं। हाल ही में पूवर्ती तब सुर्खियों में आया था जब फोर्स ने यहां कैम्प खोला था और ग्रामीणों के लिए कई विकासमूलक कार्य शुरू किया. गया था। हाल ही में यहां हेल्थ कैम्प सड़क, अस्पताल व अन्य सुविधाएं शुरू की गई है।